Friday, 11 December 2015

सीयाओमी एमआई4: क्या फिर से सेकेंडो में बिकेगा शियाओमी का यह फोन?


पिछले एक साल के दौरान भारत में शियाओमी (#Xiaomi) नाम जितना चर्चा में रहा है शायद उतना नाम किसी अन्य मोबाइल ब्रांड ने कमाया हो। हालांकि शियाओमी के फोन सिर्फ आॅन लाइन स्टोर पर ही उपलब्ध हैं लेकिन इसकी चर्चा हर जगह हो रही है। एमआई 3 हो या रेडमी वन एस या फिर रेडमी नोट 4जी सभी फोन के प्रति उपभोक्ताओं ने भरपूर उत्साह दिखाया। अब बारी है शियाओमी एमआई4 (#Xiaomi mi4) की। चीन में तहलका मचाने के बाद यह फोन अब भारत (India) में उपलब्ध है।

क्यों खरीदें
क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट पर आधारित इस फोन में दो जीबी की रैम मैमोरी है। फोन में 5.0 इंच का फुल एचडी स्क्रीन बेहतर डिसप्ले का भरोसा दिलाते हैं।

क्यों न खरीदें

शियाओमी मी4 में 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी है और आपको इसी पर निर्भर रहना होगा। इसमें कार्ड सपोर्ट नहीं है। इसके अलावा 4जी कनेक्टिविटी भी नहीं मिलेगी 


एप्पल स्टाइल
शियाओमी मी4 (Xiaomi mi4) एक काॅम्पैक्ट और स्टाइलिश फोन है लेकिन फोन के डिजाइन को देखने के बाद आप यह नहीं कह सकते कि यह नया है। इससे पहले हम एप्पल (#Apple) और सैमसंग (#Samsung) के फोन देख चुके हैं। बाॅक्स डिजाइन का यह फोन बहुत हद तक एप्पल आईफोन 5एस और सैमसंग गैलेक्सी अल्फा से मिलता है। 

शियाओमी एमआई4 की बाॅडी प्लास्टिक की बनी है और साइड पैनल मैटल का दिया गया है जैसा कि हमने गैलेक्सी अल्फा में देखा था। पांच इंच स्क्रीन के साथ पेश किया गया यह फोन देखने में ज्यादा बड़ा नहीं है और आसानी से हथेली में आ जाता है। 

No comments:

Post a Comment